गाजीपुर, जुलाई 4 -- दिलदारनगर। रेलवे स्टेशन पर बुधवार को टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल, जीआरपी पुलिस और टिकट चेकिंग टीम ने 205 लोग नियमों का उल्लंघन करते पकड़े गए। इनमें बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री शामिल थे। कुछ लोग विकलांग कोच में अनाधिकृत यात्रा कर रहे थे। कई यात्री महिला कोच में अवैध यात्रा कर रहे। कुछ लोगों ने नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े किए थे। सभी आरोपियों के खिलाफ रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए व्यक्तियों से 99,400 रुपये का जुर्माना लगाया। जुर्माना राशि जमा करने के बाद ही सभी को छोड़ा गया। इस अभियान में रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक प्रभारी महेंद्र प्रसाद दुबे, जीआरपी प्रभारी जैदान सिंह व चेकिंग टीम मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...