लखनऊ, अगस्त 1 -- लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में जुलाई में टिकट को लेकर चलाए गए जांच अभियान में अनाधिकृत टिकट पर और बिना टिकट यात्रा के 73,340 मामले पकड़े गए। अनाधिकृत यात्रा करने वालों से जुर्माने के तौर पर 6,59,00,000 रुपये वसूले गए। पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ ने बताया कि पकड़े गए यात्रियों में पुलिसकर्मी भी शामिल रहे हैं। यह अभियान डीआरएम गौरव अग्रवाल के निर्देश पर सीनियर डीसीएम आशुतोष गुप्ता के निर्देश में सहायक वाणिज्य प्रबंधक मुकेश कुमार के नेतृत्व में चलाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...