मेरठ, फरवरी 10 -- मेरठ। मेरठ सिटी स्टेशन पर शनिवार सुबह रेलवे के मजिस्ट्रेट ने जीआरपी और आरपीएफ के साथ ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वालों में हड़कंप मच गया। ट्रेन के रुकने पर बिना टिकट यात्रा करने वाले भागने लगे। मौके पर जीआरपी और आरपीएफ ने उन्हें पकडा। चेकिंग कर रहे मजिस्ट्रेट ने बिना टिकट यात्रा करने वालों से जुर्माना वसूला। रेलवे मजिस्ट्रेट चेकिंग टीम के सदस्यों ने स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर टिकट निरीक्षकों की तैनाती कर चेकिंग करायी। इंटरसिटी, सुपर एक्सप्रेस, शालीमार एक्सप्रेस, उत्कल के साथ ही मेरठ से होकर जाने वाली पैसेंजर आदि ट्रेनों को रोका गया। इस दौरान 25 यात्रियों को बेटिकट पकड़ा। बेटिकट यात्रियों को सिटी स्टेशन के द्वितीय श्रेणी के प्रतीक्षालय में बैठाया जिनसे जुर्माना वसूलकर उन्हे...