कन्नौज, अक्टूबर 17 -- कन्नौज। त्योहारों के मद्देनज़र रेलवे विभाग ने बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। शुक्रवार को फर्रुखाबाद से कानपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन में रेड कर नौ युवकों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया। मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में जुर्माना वसूल कर सभी को चेतावनी दी गई और जमानत पर छोड़ा गया। सुबह करीब साढ़े आठ बजे दंदौरा बुजुर्ग गांव के सामने ट्रेन को रोका गया। मौके पर मजिस्ट्रेट के साथ आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। टिकट जांच के दौरान नौ युवक बिना टिकट यात्रा करते पाए गए। सभी को बस के माध्यम से रेलवे स्टेशन कन्नौज लाया गया। यहां मजिस्ट्रेट ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए उनसे जुर्माना वसूला और आगे से नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी। आरपीएफ थाना प्रभारी सु...