बदायूं, मई 19 -- रोडवेज की अनुबंधित बस में बिना टिकट यात्रियों को यात्रा कराने वाले कंडक्टर को एआरएम ने बाहर कर दिया है। कंडक्टर आउटसोर्सिंग के माध्यम से डिपो में तैनात था। एआरएम की कार्रवाई से गड़बड़ी करने वाले कंडक्टरों में हड़कंप मचा है। एआरएम ने बताया कि अभी कई और कंडक्टर निशाने पर हैं। एआरएम अजय कुमार सिंह गुरुवार को बदायूं-चंदौसी रूट पर बसों की चेकिंग के दौरान बदायूं से चंदौसी जा रही बदायूं डिपो की अनुबंधित बस को बनकोटा गांव के पास रोककर चेक किया था तो उसमें बिना टिकट छह यात्री मिले थे। एआरएम ने बिना टिकट यात्रा कराने के आरोप में संबंधित कंडक्टर को बाहर कर दिया है। कंडक्टर प्रदीप कुमार आउटसोर्सिंग के माध्यम से डिपो में सेवा दे रहे थे। एआरएम अजय कुमार सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान छह यात्री बिना टिकट मिले थे, जिसको लेकर कंडक्टर प्...