झांसी, दिसम्बर 19 -- बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम के लिए लगातार अभियान जारी है। शुक्रवार को उरई स्टेशन पर व ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों के खिलाफ किलाबंदी कर जांच की गई । जांच के दौरान 324 बिना टिकट यात्रियों से नगद 243470 रेल राजस्व वसूल किया गया। उरई स्टेशन पर जांच में मुख्य टिकट निरीक्षक (मुख्यालय) एम् एल मीना, भूपेन्द्र कुमार मीणा, हरजीत सिंह,श्री रोहित कुशवाहा, गौरव सिंह, नीरज वर्मा, पवन कुमार और श्री संजय कुमार खरे ने जांच की। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा ने बताया कि इस प्रकार की जांच मंडल में निरंतर जारी रहेंगे । अतः यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर एवं निर्धारित सीमा से अधिक सामान को बुक कराकर ही यात्रा करे तथा रेल परिसर में धुम्रपान एवं गंदगी न फैलाएं।...