नवादा, जून 15 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। किऊल-नवादा सेक्शन में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया और इस क्रम में 120 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया। एसीजेएम लखीसराय के नेतृत्व में आरपीएफ किऊल, आरपीएसएफ दानापुर, कमर्शियल स्टाफ व जीआरपी नवादा द्वारा चला संयुक्त टिकट जांच अभियान चला कर बिना टिकट यात्रा करने के जुर्म में पकड़े गए यात्रियों से कुल 52065 रुपए जुर्माना वसूला गया। आरपीएफ के थानाध्यक्ष महेन्द्र सिंह ने बताया कि जुर्माना दे देने वालों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया, जबकि 42 अन्य यात्रियों पर रेलवे के विभिन्न एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर 33 सौ रुपए जुर्माना वसूल कर न्यायालय द्वारा छोड़ा गया। धारा 145 के तहत 19, 147 के तहत 05, 155 के तहत 03, 155(2) के तहत 08, 156 के तहत 01 और धारा 162 के तहत 06 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दायर किया गय...