प्रयागराज, फरवरी 17 -- ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले सतर्क हो जाएं। ईस्ट सेंट्रल रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे समेत अन्य जोन ने सख्त कदम उठाते हुए चेताया है कि बिना वैध टिकट वाले यात्रियों को प्रयागराज पहुंचने से पहले ही ट्रेनों से उतार दिया जाएगा। इतना ही नहीं, पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई भी होगी, जिससे उनकी यात्रा पूरी तरह बाधित हो सकती है। रेलवे प्रशासन ने इस बार खास रणनीति अपनाई है। अब प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों की सघन जांच बाहरी स्टेशनों पर ही की जाएगी। सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर टिकट चेकिंग टीमें तैनात कर दी गई हैं, जो ट्रेनों में चढ़ने से पहले ही यात्रियों के टिकट की जांच करेंगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार यदि कोई यात्री बिना टिकट पकड़ा जाता है, तो उसे ट्रेन से उतारकर तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रेलवे अधिनियम के तहत न...