मुजफ्फरपुर, फरवरी 22 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सोनपुर मंडल के सोनपुर-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-मानसी रेलखंड पर गुरुवार को गहन टिकट जांच अभियान चला। इस दौरान स्टेशन व ट्रेनों से 3,054 यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा गया। इनसे 20.11 लाख से अधिक जुर्माना वसूला गया। सोनपुर मंडल के पीआरओ रामप्रताप सिंह ने बताया कि वरीय डीसीएम रौशन कुमार और आरपीएफ कमांडेंट अमिताभ के नेतृत्व में सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक टिकट जांच अभियान चला। सोनपुर से शुरू अभियान सोनपुर-हाजीपुर, हाजीपुर-मुजफ्फरपुर, मुजफ्फरपुर-बरौनी, बरौनी-बेगूसराय, खगडिया-मानसी-नवगछिया रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों व ट्रेनों में चला। प्रीमियम, मेल-एक्सप्रेस के साथ पैसेंजर ट्रेनों में भी टिक जांच की गई। इसमें बिना टिकट व अनुचित टिकट पर यात्रा करते 3,054 यात्री पकड़े गए, जिनसे 20,11,270 रुपये जुर्माना...