नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- त्योहार का टाइम है तो वेजिटेरियन घरों में पनीर बनना जरूरी हो जाता है। लेकिन हर बार एक तरह की पनीर ही बनाती हैं और उसमे टमाटर इस्तेमाल करती हैं। तो इस रेसिपी को नोट कर लें। जिसे बनाने के लिए टमाटर की जरूरत नहीं होगी और मटर पनीर का स्वाद लाजवाब बनेगा। इंस्टाग्राम पर फूड्स एंड फ्लेवर पेज पर बिना टमाटर की ग्रेवी के मटर पनीर बनाने की डिटेल रेसिपी शेयर की गई है।मटर पनीर बनाने की सामग्री ढाई सौ ग्राम पनीर हरी मटर दो चम्मच तेल एक चम्मच बटर काली इलायची एक हरी इलायची एक लौंग दो से चार जीरा आधा चम्मच सौंफ आधा चम्मच खड़ा धनिया अदरक के टुकड़े चार से पांच लहसुन की कलियां दो प्याज कटे हुए दो से तीन सूखी कश्मीरी लाल मिर्च दो चम्मच खसखस 10-15 काजू हल्दी कसूरी मेथी दो चम्मच मलाई दो चम्मच दहीबिना टमाटर मटर पनीर बनाने की रेसिपीसबसे प...