ललितपुर, अक्टूबर 27 -- कस्बा में सोमवार को मिशन शक्ति टीम ने बहू-बेटी सम्मेलन आयोजित कर महिलाओं को सुरक्षा और अधिकारों के प्रति जागरुक किया। थानाध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपनिरीक्षक चंद्रपाल सिंह ने बताया कि कई महिलाएं सामाजिक झिझक याफिर दूरी के कारण थाने तक नहीं पहुंच पातीं। इसीलिए मिशन शक्ति टीम गांव-गांव जाकर बहू-बेटी सम्मेलन के माध्यम से उन्हें जागरूक कर रही है। सम्मेलन में महिलाओं को बताया गया कि वे अपने साथ होने वाले किसी भी अपराध या उत्पीड़न की सूचना बिना झिझक संबंधित हेल्पलाइन नंबरों पर दे सकती हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क स्थापित कराई है, जिसके माध्यम से मिशन शक्ति केंद्रों की जानकारी दी जा रही है। यहां महिलाएं सीधे अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं...