अंबेडकर नगर, दिसम्बर 11 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्रों में अब स्कूल की मान्यता से पहले जिला पंचायत से मानचित्र स्वीकृत कराना होगा। अब तक बिना जिला पंचायत के नक्शे से ही स्कूलों की मान्यता मिल जाती थी। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ने इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र भेजकर बिना मानचित्र स्वीकृत किए मान्यता/रजिस्ट्रेशन न करने की अपेक्षा की है। मौजूदा समय में विद्यालयों द्वारा खुद नक्शा बनाकर विद्यालय की मान्यता के लिए आवेदन किया जाता है और और उसी मानचित्र पर शिक्षा विभाग द्वारा पत्रावली को अग्रसारित करते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद को भेज दिया जाता था जहां से मान्यता निर्गत हो जाती थी। लेकिन अब यह व्यवस्था बदलने वाली है। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत अधिनिय...