नई दिल्ली, जुलाई 23 -- बोनी कपूर ने एक बार फिर सबको अपने वेट लॉस से हैरान कर दिया है। 69 की उम्र में उनका वेट लॉस और शॉकिंग ट्रांसफार्मेशन इंस्पायरिंग दिख रहा है। लेटेस्ट फोटोज में प्रोड्यूस बोनी कपूर काफी स्लिम और डैशिंग लुक में नजर आ रहे हैं। जिसे देखकर हर कोई सरप्राईज है। सबसे हैरानी वाली बात है कि बोनी कपूर का ये वेट लॉस बिना जिम गए केवल डाइट की मदद से हुआ है। इससे पता चलता है कि अगर राइट डाइट और हेल्दी ईटिंग की जाए तो आसानी से बढ़े वजन को भी कम किया जा सकता है।बोनी कपूर के वेट लॉस में क्लीन डाइट ने किया कमाल बोनी कपूर ने अपने बढ़े वजन को कम करने काफी मेहनत की है। लाइफस्टाइल के साथ ही डाइट और खानपान पर कंट्रोल किया। बोनी कपूर ने डिनर को पूरी तरह से छोड़ दिया है और केवल सूप लेते हैं। वहीं ब्रेकफास्ट में उनके फ्रूट और जूस के साथ ज्वार क...