बक्सर, नवम्बर 4 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। खाताधारक के खाते से बिना उसके जाने यूपीआई के सहारे साढ़े ग्यारह लाख रुपये निकाल लिए गए। पता चलने पर उसने साइबर थाना में मुकदमा दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। शहर के बाइपास रोड निवासी राजेश सिंह के मुताबिक उनके खाता से बिना उनके जाने साढ़े ग्यारह लाख रुपये यूपीआई के जरिए निकाल लिए गए। पते की बात यह कि जिस खाते से पैसे निकाले गए हैं, उस खाता से यूपीआई की इजाजत बैंक ने नहीं दी है। फिर भी पैसे यूपीआई से निकाल लिए गए। इस संबंध में उन्होंने साइबर थाना में शिकायती आवेदन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...