मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता सरकारी अस्पतालों में बिना जांच के ही गर्भवती महिलाओं की बीपी व शुगर की रिपोर्ट दी जा रही है। तिरहुत प्रमंडल की क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. सरिता शंकर की जांच में यह बात सामने आई है। बीते दिनों क्षेत्रीय अपर निदेशक (आरएडी) ने तिरहुत प्रमंडल के सभी छह जिलों में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जांच की थी। आरएडी की जांच में पाया गया कि शिवहर, पूर्वी चंपारण और वैशाली जिलों के पीएचसी में बिना जांच के ही गर्भवतियों की बीपी रिपोर्ट जारी कर दी गई। यही नहीं, इसे हेल्थ मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सेंटर पर भी अपलोड कर दिया गया। अपर निदेशक ने इस गड़बड़ी को काफी गंभीर माना है। मामला सामने आने पर उन्होंने संबंधित सभी जिलों के सीएस से इसकी जांच कर रिपोर्ट तलब की है। आरएडी की जांच में सीतामढ़ी जिले के कई पीएच...