मैनपुरी, दिसम्बर 2 -- भारतीय किसान संगठन के पदाधिकारियों ने पांच दर्जन से अधिक किसानों के साथ कलक्ट्रेट स्थित तिकोनिया पार्क में मांगों को को लेकर धरना प्रदर्शन किया। किसानों पर दर्ज कराए गए मुकदमों को निरस्त कराने की मांग डीएम से की। मंगलवार को भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष सीबी यादव ने मुख्यमंत्री के नाम डीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया कि घिरोर सहकारी समिति पर किसानों की खाद बीज सोसाइटी कर्मी दुशासन सिंह द्वारा सुचारू रूप से खाद बीज का वितरण नहीं किया जा रहा है। जिससे किसानों को लंबी-लंबी कतारों में खड़ा होने पर बीज उपलब्ध नहीं हो रहा था। किसानों के विरोध करने पर सोसाइटी सचिव ने किसानों पर एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया। जबकि किसानों द्वारा पहले से ही आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत की गई थी। पुलिस ने शिकायत की जांच न करते हु...