श्रावस्ती, जुलाई 16 -- श्रावस्ती,संवाददाता। एक निजी चिकित्सक ने बिना जांच पड़ताल के ही महिला के पेट में बच्चे को सूखना बता कर पेट की सफाई कर दी। इसके बाद महिला की हालत खराब हो गई। इस पर बहराइच रेफर कर दिया। महिला ने लक्ष्मननगर पुलिस चौकी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। सोनवा थाने के दूबकला निवासी नीतू पत्नी ननके के पेट में आठ माह का गर्भ था। सात जुलाई 2025 को पेट में दर्द होने पर लक्ष्मननगर में एक महिला चिकित्सक को दिखाया। इस पर चिकित्सक ने बिना जांच पड़ताल के ही बताया कि पेट का बच्चा सूख रहा है और जच्चा बच्चा दोनों को खतरा है। इसके बाद महिला को पांच दिन के लिए भर्ती कर लिया और पेट की सफाई कर दी। लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ तो तीन बार सफाई की। इसके बाद हालत खराब हो गई। तो जिला अस्पताल के लिए भेज दिया। लेकिन भिनगा अस्पताल से...