मुजफ्फरपुर, मई 16 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। सामुदायिक भवन सह वर्क शेड निर्माण में बाधा उत्पन्न हो गई है। स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल-एक के अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष में सात योजनाओं का चयन किया गया। इसके तहत निर्माण कार्य करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई, लेकिन सहायक और कनीय अभियंता जब कार्यस्थल पर निरीक्षण करने गए तो पता लगा कि चार जगहों पर काम करना संभव नहीं है। कहीं गड्ढे वाली तो कहीं विवादित भूमि का आवंटन कर दिया गया है। ग्रामीण कार्य करने का विरोध कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ जगहों पर मानक अनुरूप भूमि का चयन नहीं किया और एनओसी दे दी गई। अभियंताओं ने उक्त स्थलों पर कार्य शुरू करने में असमर्थता जताई है। इसके आलोक में कार्यपालक अभियंता ने जिला कल्याण पदाधिकारी को पत्र भेजकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया है। उक्त स्थलों ...