एटा, फरवरी 15 -- जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों का सात दिवसीय विशेष शिविर रोज एकेडमी स्कूल में चल रहा है। तीसरे दिन स्वयंसेवकों ने एनएसएस की शपथ लेकर गीत प्रस्तुत किया। शनिवार को शिविरार्थियों ने स्वच्छता अभियान चलाया। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। साइवर क्राइम कार्यशाला में इंस्पेक्टर आदेश कुमार ने बताया कि इंटरनेट पर आवश्यकता से अधिक, अनावश्यक सर्च नहीं करना चाहिए। मोबाइल से कम से कम फोटोज ली और दी जाए। मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी सदर ज्ञानेंन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार ने कार्यक्रम शुरू किया है। विद्यार्थियों के बीच अपराध रोकने के लिए जागरूकता पैदा कर रहे हैं। हमारे बीच में ही अपराधी छिपे हुए हैं। छिपे इन क्रिमिनल्स को पकड़ना काफी मुश्किल होता जा रहा है। एआई के दौर में अपराध का स्वरूप काफी बदल ...