रुडकी, अगस्त 20 -- समाज कल्याण विभाग एवं अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल के तत्वावधान में बुधवार को रुड़की ब्लॉक सभागार में डॉ. अंबेडकर समाज कल्याण बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को भाजपा द्वारा समाजहित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि देशराज कर्णवाल ने जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी समाज या क्षेत्र के विकास में जनता सर्वोपरि होती है। उन्होंने कहा कि जनता और जनप्रतिनिधियों की भागीदारी के बिना सरकार की योजनाएं सफल नहीं हो सकतीं। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख राव लुबना ने कहा कि भाजपा सरकार ने महिलाओं को हर क्षेत्र में प्राथमिकता दी है। पार्टी ने संगठन के विभिन्न पदों पर महिलाओं को जिम्मेदारी सौंपी है, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि ...