लखनऊ, मई 6 -- बीएसए ने बिना छुट्टी अनुपस्थित रहने और एक-दो घंटे देर से स्कूल आने वाली अलग-अलग प्राइमरी स्कूलों की दो शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया है। निरीक्षण में भी दोनों शिक्षिकाएं स्कूल से गायब मिली थीं। अभिभावकों और ग्रामीणों ने कई बार शिकायत दर्ज कराई थी कि काकोरी के प्राइमरी स्कूल भरोसा की सहायक शिक्षिका शैलजा यादव अक्सर गायब रहती हैं। अलग-अलग आठ दिनों में वह स्कूल से बिना अवकाश गायब थीं। एक-दो घंटे देरी से स्कूल आती थीं। इसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। काकोरी बीईओ की रिपोर्ट पर बीएसए ने शैलजा यादव को निलंबित कर प्राइमरी स्कूल मवानी खेड़ा से सम्बद्ध किया है। वहीं मोहनलालगंज बीईओ के पांच मई को निरीक्षण के समय प्राइमरी स्कूल हसनपुर कनेरी की सहायक शिक्षिका दीप शिखा अनुपस्थित थीं। स्कूल के दूसरे शिक्षकों से बातचीत और दस...