देवरिया, जनवरी 29 -- बरियारपुर ,हिन्दुस्तान संवाद। करौंदी पुलिस चौकी बिहार सीमा पर स्थित है, जो कई माह से बिना प्रभारी के चल रही है। यह मार्ग गौ तस्करों के लिए सुगम है। तस्कर या अन्य अपराधी आसानी से बिहार में प्रवेश कर जाते हैं। लेकिन पुलिस महकमें के जिम्मेदार की नजर इसपर नही पड़ रही है। बरियारपुर थाना का करौंदी पुलिस चौकी पर समुचित मात्रा में पुलिस फोर्स ना होने के कारण गो तस्कर आए दिन चकमा देकर बिहार के सीमा में प्रवेश कर जाते हैं, वहीं बरियारपुर पुलिस नाकाम हो जाती है। प्रशासन के लाख कोशिशों के बाद भी पशु तस्करों पर लगाम नहीं लग पा रही है। शाम ढलते ही बड़े पैमाने पशु तस्करी शुरू हो जाते है। इन दिनों ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को देने पर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। कभी कभी अभियान के नाम पर एक दो गाड़ियों को पकड़ कर खान...