पटना, दिसम्बर 19 -- बिहार में हिजाब विवाद के बीच सियासत भी चरम है। एक तरफ विपक्ष लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है। वहीं एनडीए के नेता बचाव में उतरे हैं। इस मामले पर बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव निखिल आनंद ने बड़ी मांग कर दी है। उन्होने एक्स पर अपनी बात रखी, साथ ही भारत सरकार और बिहार सरकार से मांग भी कर दी। उन्होने कहा कि चेहरा देखे बिना नौकरी, परीक्षा और वोट की अनुमति न दी जाए। एक्स पर निखिल आनंद ने लिखा कि मेरी केंद्र और बिहार सरकार से अपील है कि बिना चेहरा देखे किसी भी स्त्री, पुरुष को परीक्षा देने, नियुक्ति पत्र लेने और किसी भी संस्थान में पढ़ाई करने या नौकरी करने की अनुमति न दी जाए। परीक्षा केंद्र पर चेहरे की वीडियोग्राफी कराकर ही एंट्री मिले और नियुक्ति पत्र वितरण की अभ्यर्थी का चेहरा समेत वीडियोग्राफी कराई जाए। चेहर...