कन्नौज, मई 2 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नवीन मंडी में आयोजित गल्ला आलू व्यापारी संघ के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि विधायक व पूर्व राज्य मंत्री अर्चना पांडेय ने कहा बिना चुनाव निर्विरोध निर्वाचन बड़ी बात है। उन्होंने पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा सबसे अच्छी बात तो यह है कि यहां की एक बहन को भी पदाधिकारी बनाया गया, जो मंडी में इकलौती आढ़ती है। छिबरामऊ को जिले की राजनीति का गढ़ माना जाता है। सबसे बड़ी तहसील है। सबसे बड़ी मंडी भी यही है। आप सभी की विचारधाराएं और पार्टी अलग हो सकती है, लेकिन व्यापार में सभी एक हैं। विशिष्ट अतिथि तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत ने कहा कि निर्वाचित पदाधिकारी मंडी के कार्य अच्छी तरह से कराएं। मेरा इस मंडी से बहुत गहरा नाता रहा है। इसमें हमारी तिर्वा विधानसभा का सौरिख ब्लॉक भी लगता है। पालिकाध्यक्ष मनोज दुबे ने 15...