बेगुसराय, जुलाई 8 -- बेगूसराय, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। शहर के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमित वर्मा ने एक वृद्ध मरीज के हृदय में तीन गंभीर ब्लॉकेज को बिना चीर-फाड़ किए ऑपरेशन के जरिए सफलतापूर्वक ठीक कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मरीज के हार्ट में 85 से 95 प्रतिशत तक ब्लॉकेज था। इसमें कैल्शियम जमाव के कारण नसें अत्यंत कठोर हो चुकी थीं। पारंपरिक एंजियोप्लास्टी से इलाज संभव नहीं था। ऐसे में डॉ. वर्मा ने विशेष पद्धति रोटाएब्लेशन का इस्तेमाल किया। इस प्रक्रिया के लिए अत्याधुनिक रोटा मशीन हैदराबाद और पटना से मंगाई गई। दूरबीन की मदद से हार्ट के अंदर की संरचना, कैल्शियम की गहराई और लम्बाई की जांच की गई। इसके बाद रोटाब्लेटर से कैल्शियम को धीरे-धीरे पीसकर हटाया गया। धमनियों को नरम करने के बाद स्टेंट डाले गए और विभिन्न आकार के बैलून से उन्हें...