पटना, नवम्बर 27 -- एनएमसीएच के हड्डी रोग विभाग में गुरुवार को बिना चीरा लगाए दूरबीन विधि से कंधे का जटिल ऑपरेशन किया गया। सर्जरी करने वाले आर्थ्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. बीएन चतुर्वेदी ने बताया कि मरीज को छह महीने पहले चोट लगी थी। इसकी वजह से कंधे की मांसपेशियों और रोटेटर कफ फट गया था, इसे ओपन सर्जरी से ठीक करना मुश्किल था। इस तरह की स्पोर्ट्स इंजूरी को आर्थ्रोस्कोपी मशीन से सर्जरी करने की जरूरत होती है। ऑपरेशन का लाइव प्रसारण कर आर्थ्रोपेडिक विभाग के जूनियर चिकित्सकों को सोल्डर आर्थ्रोस्कोपिक से संबधित पोर्टल प्लेसमेंट और रोटेटर कफ रिपेयर के तकनीक के बारे में प्रशिक्षित किया गया। एनएमसीएच के हड्डी रोग विभागाध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि कंधे का दूरबीन द्वारा बिना चीर फाड़ के सफल आपरेशन किया गया। सर्जरी टीम में शामिल हड्डी रोग विभाग के ड...