रायबरेली, अप्रैल 9 -- रायबरेली,संवाददाता। विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर जिला अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले नेत्र रोगियों को एक बड़ी राहत मिल गई है। अस्पताल में अब मोतियाबिंद के ऑपरेशन फेको विधि मशीन से किया जाएगा। इससे पहले अभी मोतियाबिंद का ऑपरेशन चीरा लगाकर किया जाता है। इसके लिए अस्पताल में नई मशीन लग गई और नेत्र रोगियों का इलाज भी शुरू हो गया। मंगलवार को जिला अस्पताल के नेत्र विभाग के ऑपरेशन थिएटर में फेको मशीन को इंस्टाल करा दिया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इसी सप्ताह से और बेहतर व सफल तरीके से मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए जाने का काम शुरू होगा जाएगा। अस्पताल के नेत्र रोग विभाग की ओपीडी में नेत्र रोगियों का इलाज किया जाता है। इसमें कई मोतियाबिंद के मरीज भी इलाज के लिए प्रतिदिन आते हैं। वहीं बाहर लगने वाले कैंपों में चिह्नित मरीज...