बस्ती, सितम्बर 7 -- बस्ती, निज संवाददाता। डिप्टी सीएमओ व पंजीयन के नोडल ऑफिसर डॉ. एसबी सिंह ने दुबौलिया व बहादुरपुर क्षेत्र में छापेमारी किया। इस दौरान यहां बिना चिकित्सक के संचालित पांच पैथॉलोजी सेंटर मिला, जहां पर ताला लगवा दिया। संचालकों को कागजात के साथ सीएमओ कार्यालय तलब किया है। पिछले कुछ दिनों से अवैध पैथॉलोजी के संचालित होने संबंधी खबरे सोशल मीडिया पर चल रही थीं। इससे विभाग की काफी किरकिरी हो रही थी। डिप्टी सीएमओ का कहना है कि जिन पैथॉलोजी सेंटर की जांच की गई, वहां न तो चिकित्सक थे और न ही संचालक पंजीकरण से संबंधित संपूर्ण कागजात दिखा सके। फिलहाल पैथॉलोजी को बंद करा दिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। डिप्टी सीमएओ दुबौलिया कस्बे में पहुंचे। यहां अवध डायग्नोस्टिक सेंटर संचालित मिला। सेंटर की जांच में मालूम हुआ कि बिना चिकित्सक ...