बस्ती, अक्टूबर 7 -- बस्ती। बिना प्रशिक्षित चिकित्सक के कुसौरा बाजार में चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर का पंजीकरण निलंबित कर दिया गया है। सेंटर के संचालक ने जिस चिकित्सक का प्रमाण-पत्र पंजीकरण के समय लगाया था, उसी चिकित्सक ने अब नोटरी बयान हल्फी देकर कहा है कि बिना उसकी अनुमति के उसकी डिग्री पर चोरी छिपे पंजीकरण कराया गया है। इस मामले में अब अधिकारियों का भी गला फंस रहा है, कि बिना चिकित्सक का सत्यापन किए किस तरह पंजीकरण कर दिया गया। अपने बचाव में सेंटर से जवाब-तलब करने के बाद अब उसका पंजीकरण निलंबित कर दिया गया है। इसके बाद सेंटर को सील करने की भी कार्रवाई की जा सकती है। जून 2025 में डीएम की अध्यक्षता में गठित पीसीपीएनडीटी की जिला समिति ने कुसौरा बाजार में भारत डॉयग्नोस्टिक सेंटर के संचालन की अनुमति प्रदान की थी। फाइल में वाराणसी के डीएमआरडी ...