बस्ती, दिसम्बर 8 -- बस्ती, हिटी। चिकित्सक के डिग्री हटा लेने के बाद भी एलआईसी स्थित एमआरआई एंड सीटी स्कैन सेंटर का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है। इस बात की जानकारी होने के बाद सीएमओ कार्यालय से सेंटर संचालक को नोटिस जारी की गई है। पीसीपीएनडीटी के नोडल ऑफिसर डॉ. एके चौधरी का कहना है कि उक्त सेंटर पर जिस चिकित्सक ने अपनी डिग्री लगाई थी, उन्होंने वापस ले ली है। उसी दिन से सेंटर का संचालन बंद हो जाना चाहिए। संचालक को नोटिस जारी की गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। आधुनिक एमआरआई एंड सीटी स्कैन सेंटर पर डॉ. सतीश कुमार की डिग्री लगी हुई थी। चिकित्सक ने सीएमओ कार्यालय को भेजे अपने पत्र में कहा है कि उन्होंने 20 नवंबर 2025 को अपनी डिग्री उक्त सेंटर से हटा ली है। इसकी जानकारी सेंटर संचालक को भी दे दी गई है। सूचना मिलने के बाद नोडल की ओर से नोटिस जारी...