कोडरमा, जुलाई 15 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिना चालान गिट्टी परिवहन करते पकड़े गए दो ट्रकों के संचालकों पर जिला खान निरीक्षक आदर्श गुप्ता ने कोडरमा थाना में मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि तीन दिन पूर्व इन दोनों ट्रकों को बिना वैध चालान के गिट्टी ढोते हुए पकड़ा गया था, लेकिन ट्रक मालिकों द्वारा अब तक जुर्माना नहीं चुकाया गया। खान निरीक्षक ने यह भी जानकारी दी कि उक्त ट्रक पूर्व में भी इसी तरह अवैध रूप से गिट्टी का परिवहन करते पकड़े जा चुके हैं। जुर्माना भुगतान नहीं होने और नियमों की अनदेखी को देखते हुए संबंधित संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस कार्रवाई से अवैध खनन एवं परिवहन में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने साफ संकेत दिया है कि बिना वैध दस्तावेज के खनिज ढुलाई करने वालों के...