कोडरमा, सितम्बर 20 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। कोडरमा जिले में सही तरीके से खनन विभाग अवैध वाहनों की जांच नहीं कर रहा है। इसके पीछे यह कारण बताया जा रहा है कि जिला खनन पदाधिकारी तीन जिले के प्रभार में हैं। ऐसे में सही तरीके से अवैध गिट्टी और पत्थर लदे वाहनों की जांच नहीं हो पा रही है। इधर, शुक्रवार को खनन निरीक्षक बीपी. महतो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना माइनिंग चालान के गिट्टी और बोल्डर लदे तीन भारी वाहनों को जब्त किया। जानकारी के अनुसार, गिरिडीह सीमा क्षेत्र स्थित खदान से दो हाइवा बोल्डर लोड कर नवलशाही की ओर जा रहे थे, जबकि एक बारह चक्का ट्रक गिट्टी लादे हुए उसी मार्ग से गुजर रहा था। निरीक्षण पर तैनात पदाधिकारियों ने वाहनों को रोककर चालकों से संबंधित कागजात और चालान की मांग की, लेकिन कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। कार्रवाई करते हु...