हापुड़, नवम्बर 15 -- पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर शनिवार को एक अजब हादसा हुआ। बाइक सवार पिता-पुत्र की बाइक पहले रेलिंग से टकरा गई। जिसके बाद दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। इसके बाद भी बाइक करीब 50 मीटर तक हाईवे पर दौड़ती रही और फिर एक ढाबे की पार्किंग में घुस गई। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया है। शनिवार को एक बाइक गाजियाबाद से हापुड़ की तरफ आ रही थी। गांव कांवी के रहने वाले भोपाल सिंह अपने पुत्र चरण सिंह के साथ बाइक पर सवार थे। जब उनकी बाइक एनएच-09 पर स्थित शिवा ढाबे के पास पहुंची तो अचानक से बाइक असंतुलित होकर रेलिंग से टकरा गई। पिता-पुत्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसी दौरान तेज रफ्तार में बाइक होने के कारण चालक के गिरने के बाद भी बाइक लगभग...