देवरिया, मई 24 -- पथरदेवा, हिन्दुस्तान संवाद। अब प्रांतीय रक्षक दल(पीआरडी) के जवान बिना पुलिस चरित्र सत्यापन और मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र के डयूटी नहीं दे सकेंगे। वहीं पुलिस सत्यापन में जवानों के दोष सिद्ध होने पर उन्हें विभाग से हटाने का निर्देश दिया गया है। इसके संबंध में महानिदेशक ने सभी जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के अधिकारियों को पत्र जारी किया है। जिले में कुल 426 पीआरडी जवान कार्यरत हैं। इनमें 354 पुरूष और 72 महिलाएं शामिल हैं। पूर्व में इन जवानों की डयूटी बिना पुलिस चरित्र सत्यापन और फिटनेस प्रमाण पत्र के लग जाती थी लेकिन अब यह व्यवस्था खत्म कर दी गई है। 22 मई 2025 के महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल उत्तर प्रदेश के पत्र के अनुसार अब हर वर्ष पुलिस विभाग द्वारा पीआरडी जवानों का चरित्र सत्यापन कराने का निर्देश...