गाजीपुर, मार्च 11 -- गाजीपुर (खानपुर)। बिना ग्लव्स और बिना सेफ्टी बेल्ट के ही लाइनमैन अपनी जान जोखिम में डालकर बिजली के खंभों और ट्रांसफार्मरों पर चढ़ रहे है। इन सब बावजूद इसके जिम्मेदार उन्हें सेफ्टी किट उपलब्ध नहीं करा पा रहे। कई घटनाएं सामने आने के बाद भी यह लापरवाही लगातार जारी है। बिजली विभाग में पूरे सैदपुर में 100 से अधिक लाइनमैन हैं। हर मौसम में दिन हो या रात, कहीं भी फाल्ट आने पर लाइनमैन खंभों पर चढ़कर मरम्मत में जुट जाते हैं। कई बार तो लाइन ठीक करते समय ही उन्हें सेफ्टी के पर्याप्त उपकरण न होने से करंट तक लग जाता है। जबकि कुछ लाइनमैनों को शटडाउन के बाद भी घरों में लगे इन्वर्टर व चल रहे जनरेटर का करंट चपेट में ले लेता है। अधिकांश लाइनमैन बिना सेफ्टी उपकरण के जान जोखिम मेडालकर घरों में बिजली पहुंचाने की मशक्कत कर रहे हैं। विभागीय ...