प्रयागराज, दिसम्बर 5 -- प्रयागराज। अल्लापुर जोन के अलोपीबाग क्षेत्र में एक श्वान की मौत हो गई। मोहल्ले वालों ने नगर निगम को फोन कर इसकी सूचना दी। सूचना के एक घंटे के भीतर कर्मचारी आया और उसे हटाने के लिए क्षेत्र वालों से बोरा मांगा। जब लोगों बोरा दिया तो उसने बिना मास्क लगाए और ग्लव्स पहने ही श्वान का शव उठाया और बोरे में भर लिया। इस दौरान दुर्गंध से वो बार-बार परेशान रहा। स्थिति एक जोन या एक मोहल्ले की नहीं, बल्कि सभी जगह की ऐसी है। नगर निगम में मरे हुए मवेशियों के शव को उठाने के लिए 18 कर्मचारियों की टीम तैनात है। इसमें कोई दो राय नहीं कि फोन पर सूचना मिलने के चंद घंटे के भीतर टीम मौके पर पहुंच भी जाती है, लेकिन इनकी दशा इतनी दयनीय होती है। रोजाना शहर के अलग-अलग हिस्सों में दर्जनभर जगह शव उठाते हैं, लेकिन इन्हें वो उपकरण नहीं उपलब्ध करा...