अंबेडकर नगर, मई 21 -- अम्बेडकरनगर। भीटी विकास खंड के भिउरा में चकबंदी को लेकर जबरन कमेटी का गठन करने का मामला जोर पकड़ रहा है। ग्राम प्रधान पवन सिंह ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मनमानी तरीके से गठित चकबंदी कमेटी की जांच कराने की मांग की है। ज्ञापन में कहा है कि गत 16 मई को चकबंदी के संबंध में गांव में बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में गांव के इक्का-दुक्का लोग मौजूद थे और अधिकतर ग्रामीण चकबंदी का विरोध कर रहे थे। लोग चकबंदी अधिकारी महेन्द्र प्रताप के आने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान ग्राम प्रधान की माता की तबियत खराब होने पर वह उपचार कराने चले गए। बाद में पहंुचे चकबंदी अधिकारी ने कुछ महिला सदस्यों को गुमराह कर हस्ताक्षर करा कर कमेटी का फर्जी गठन कर दिया। इस तरह कमेटी का गठन किया जाना जन प्रतिनिधियों के अधिकारों का हनन है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...