चाईबासा, अक्टूबर 8 -- चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष राकेश बबलू शर्मा ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह कोल्हान अधीक्षक को पत्र लिख कर नगर का शराब दुकान को बिना ग्राम सभा की अनुमति के ग्रामीण इलाका में खोलने की शिकायत की है। उन्होंने अपने पत्र मे सरकारी शराब दुकानों मे स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं देने की भी शिकायत की है। अपने पत्र मे उन्होंने बताया है कि है कि चाईबासा शहर के लिए आवंटित शराब दुकान को नियम के अनुसार नगर में खुलना चाहिए था, उस शराब दुकान को कानून को ताक में रखते हुए बिना ग्रामसभा की अनुमति के ग्रामीण इलाका में खोला गया है। जिसके 100 मीटर के दायरे में स्कूल व शिद्वेश्वर मंदीर आता है। ग्रामीण क्षेत्र मे बिना ग्राम सभा करके शराब दुकान नहीं खोली जा सकती है। ऐसा चाईबासा शहर से सटे ग्रामीण इलाका महुलसाई म...