बलिया, अक्टूबर 15 -- बैरिया। रानीगंज-सुरेमनपुर मुख्य मार्ग पर सिनेमा हाल के पास अति व्यस्त सड़क के नीचे से 11 हजार केवीए का बिजली लाइन और उसके ऊपर से 33 हजार केवीए का का तार खींचा गया है। दोनों लाइन के तार ऊपर नीचे एक दूसरे को क्रॉस करते हुए सड़क पार करती है। बिजली विभाग की अनदेखी यहां कभी भी बड़ी अनहोनी करा सकती है। स्थानीय लोगों ने अनको बार विभाग से गार्डवायर लगाने की मांग की है। लेकिन जिम्मेदार मौन धारण किए हैं। इसी तरह चिरैया मोड़ से देवराज ब्रह्म मोड़ स्थित एनएच 31 की है तथा बेबी टोला में भी एलटी और एसटी के तार कई जगह क्रास किया गया है और कहीं जगह गार्डवायर नहीं लगा है। बैरिया निवासी रविंद्र सिंह, संतोष कुमार वर्मा, मंटू वर्मा ने बताया इसके लिए वह कई बार अवर अभियंता एसडीओ व अधिशासी अभियंता से शिकायत किए हैं। लेकिन विभाग कोई कार्रवाई न...