देहरादून, फरवरी 20 -- ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर लोको पायलटों ने 36 घंटे की भूख हड़ताल शुरू कर दी है। लाको पायलट बिना भोजन किए ट्रेनों का संचालन कर रहे हैं। दून रेलवे के स्टेशन पर लोको ऑफिस के सामाने धरना भी दिया। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि लोको पायलट अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्षरत है। माइलेज रेट में 25 फीसदी की बढ़ोत्तरी, 70 फीसदी भत्ते को कर मुक्त करने, ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ देने समेत विभिन्न मांगों के निस्तारण की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है, जिस कारण लोको पायलट को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। कहा कि भूख हड़ताल शुक्रवार शाम सात बजे तक रहेगी। यदि इसके बाद भी मांगें नहीं ...