गोरखपुर, फरवरी 23 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद पीपीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर टोला मछरिहा निवासी सुभावती देवी ने गांव के कुछ लोगों पर बिना खाते में धनराशि ट्रांसफर किए फर्जी तरीके से ससुर से बैनामा कराने का आरोप लगाया है। महिला ने आरोप लगाया है कि ससुर तीरथ को शराब पिलाकर धोखे से गांव के राजकुमार ने अपनी पत्नी किसमती देवी के नाम फर्जी तरीके से बैनामा करा लिया है। इसकी जानकारी होने पर जब तहसील से पता लगाया तो पता चला कि ग्राम लक्ष्मीपुर में 0.191 हेक्टेयर जमीन को राजकुमार अपनी पत्नी किसमती देवी के नाम बैनामा कराया है। बैनामे में विक्रय की धनराशि को ससुर तीरथ के खाते में ट्रांसफर दिखाया गया है। जबकि ससुर तीरथ के खाते को चेक किया गया तो पता चला कि बैनामा रजिस्ट्री दिनांक से छह महीने पहले खाते में कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है।

हिंदी...