बक्सर, अगस्त 7 -- बक्सर। शहर के निजी सभागार में गुरुवार को खरवार महासभा के सदस्यों की बैठक हुई। अध्यक्षता परमानंद खरवार ने की। इस दौरान राज्य सरकार के फैसले पर खुशी जाहिर की गई। बताया गया कि सरकार ने निर्णय लिया है कि जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए खतियान बनाने की जरूरत नहीं होगी। सदस्यों का कहना था कि पूर्व में जब भी खरवार जाति के सदस्य जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए जाते थे। तब उनसे खतियान की मांग की जाती थी। जिनका नहीं मिल पाता था या कोई त्रुटि होती थी, उनका प्रमाण पत्र नहीं बन पाता था। परंतु अब इससे निजात मिल जायेगी। बैठक में नंदू खरवार, नारायण खरवार, आनंद खरवार, हरिकेश्वर खरवार, रोहित खरवार, चंदन खरवार, मनीष खरवार, प्रमोद खरवार, तरूण खरवार सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...