नई दिल्ली, जुलाई 9 -- अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट यानी एमएलसी 2025 के फाइनल में एक टीम बिना क्वालीफायर जीते पहुंच गई, जबकि एक टीम को दूसरे क्वालीफायर यानी चैलेंजर मैच में जगह मिली है। दरअसल, ऐसा बारिश के कारण हुआ है। एमएलसी के इस सीजन का पहला क्वालीफायर मैच मंगलवार 8 जुलाई (भारत के समय के अनुसार 9 जुलाई) को खेला जाना था, लेकिन भयंकर बारिश के कारण ये मैच टॉस होने के बाद रद्द हो गया और इस तरह एक टीम को फाइनल का टिकट मिल गया, जबकि दूसरी टीम सीधे चैलेंजर मुकाबले में पहुंच गई। वॉशिंगटन फ्रीडम और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच डलास में क्वालीफायर खेला जाना था, जो बारिश में धुल गया। ऐसे में वॉशिंगटन फ्रीडम टीम फाइनल में पहुंच गई, क्योंकि पॉइंट्स टेबल में लीग फेज के बाद टीम 16 अंकों के साथ टॉप पर थी। वहीं, दूसरे नंबर पर पॉइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर क...