भभुआ, अप्रैल 22 -- व्यवहार न्यायालय में 10 मई लगनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने की कई बैठकें ज्यादा से ज्यादा सुलहनीय मामलों के निपटारा के लिए विभागों को दिया गया है निर्देश राष्ट्रीय लोक अदालत के संचालन को ले न्यायिक पदाधिकारी की गठित होगी बेंच (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। व्यवहार न्यायालय परिसर में 10 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी तेज कर दी गई है। न्यायिक पदाधिकारी, पुलिस, बैंक, बीमा, परिवहन, नगर परिषद, प्रशासनिक, माप-तौल, खनन, वन, भू-अर्ज आदि विभागों के अफसरों के साथ बैठक हो चुकी है। मंगलवार को वन व माप-तौल विभाग की बैठक हुई। करीब 10 हजार पक्षकारों को नोटिस भेजा जा रहा है। जिला जज अनुराग के नेतृत्व में अधिवक्ता संघ व अन्य विभाग के अधिकारियों के सहयोग से...