लातेहार, जनवरी 29 -- बेतला,प्रतिनिधि। ग्राम पंचायत पोखरीकला के हरिजन टोला में बिना कोई योजना बोर्ड लगाए ही पंचायत निधि से स्लैब युक्त पक्का नाली का निर्माण कराया जा रहा है।इसको लेकर आसपास के ग्रामीणों कई तरह की चर्चाएं हैं। इसबारे में टोला के सोमारू राम समेत अन्य ग्रामीणों ने कबाड़े के काफी निम्न गुणवत्ता के पुराने छड़ से स्लैब निर्माण कराने तथा पूर्व से बने पक्की नाली पर स्लैब ढंके जाने की शिकायत की। वहीं वार्ड सदस्य इस्तेयाक अंसारी ने ग्रामीणों के आरोप को पूरी तरह से निराधार बताते पंचायत निधि से हरिजन टोला में 360 फीट स्लैब युक्त नाली-निर्माण कराए जाने की जानकारी दी। मामले में मुखिया नीतू देबी ने पुराने नाली पर स्लैब ढंके जाने की बात से सीधा इनकार किया और बहुत जल्द योजना बोर्ड लगवा दिए जाने की बात कही। वहीं बिना कोई तकनीकी अधिकारी की मौ...