एटा, अक्टूबर 10 -- न ही किसी को बैंक संबंधित जानकारी दी और न ही ओटीपी बताया। इसके बाद भी खाते से रुपये निकल गए। बैंक में जाकर जानकारी की तो खाते से रुपये निकलने की जानकारी हुई। पीड़ित ने साइबर थाना में अज्ञात के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। हाथरस के गांव नगला रती हाल पता रानी अवंतीबाईनगर निवासी मुनीष शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि पीएनबी एटा में खाता है। खाते से मोबाइल नंबर भी जुड़ा हुआ है। बताया कि पिछले कई माह से खाते से रुपये निकल रहे थे। खाते से रुपये निकलने की जानकारी भी नहीं थी। कुछ माह के अंदर खाते से एक लाख 78 हजार रुपये पार हो गए। जानकारी होने पर बैंक स्टेटमेंट निकलवाया। कई बार में खाते से रुपये निकाले गए है। पीड़ित के अनुसार वह काफी वृद्ध है और बीमार भी रहते है। अपना खेत बेचकर इलाज कि लिए रुपये एकत्रित किए थे और बैंक ...