प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 13 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। मेडिकल कॉलेज के राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय में दांतों की आरसीटी (रूट कैनाल थेरेपी) शुरू होने से मरीजों को काफी राहत मिली है। लेकिन इसके लिए कैप की व्यवस्था न होने से उन्हें प्राइवेट डेंटल क्लीनिक जाना ही पड़ रहा है। इस पर उन्हें करीब 2000 हजार रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। जबकि जानकारों की मानें तो यदि इसे राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय में शुरू किया जाए तो यह मरीजों को 1000 हजार रुपये से भी कम में पड़ेगा। राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय में सालभर पहले तक आरसीटी नहीं होती थी। इसलिए मरीजों को प्राइवेट डेंटल क्लीनिक पर मोटी फीस देकर आरसीटी करानी पड़ रही थी। किंतु अक्तूबर 2024 में चिकित्सालय के डेंटल विभाग में आरसीटी शुरू होने से मरीजों को काफी राहत मिली। पर यहां अभी आरसीटी के बाद कैप लगाने ...