सिद्धार्थ, फरवरी 25 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। नौगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के पिपरा पांडेय से स्थानांतरित होकर उस्का बाजार पहुंची सीएचओ पूजा सिंह का एएमएस एप पर हाजिरी लगे बगैर हो रहे भुगतान का पोल खुलने के बाद अब तैनाती को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। तत्कालीन सीएमओ ने सीएचओ का उस्का बाजार क्षेत्र के आयुष्मान आरोग्य मंदिर करमा में स्थानांतरण किया है जबकि करमा गांव में केंद्र ही नहीं है। नौगढ़ क्षेत्र के आयुष्मान आरोग्य मंदिर पिपरा पांडेय में तैनात रही सीएचओ पूजा सिंह का 22 जून 2024 को उस्का बाजार क्षेत्र के करमा आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर स्थानांतरण किया गया है जबकि वहां पर केंद्र ही नहीं है। यह स्थानांतरण तत्कालीन प्रभारी सीएमओ रहे डॉ.डीके चौधरी ने जिला स्वास्थ्य समिति में प्रस्ताव लाए बगैर किया था। सीएचओ नौगढ़ से जाने के बाद उस्का बाजार क्षेत्र के...