मुजफ्फरपुर, जून 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एडमिट कार्ड पर न ही परीक्षा केन्द्र का नाम और न ही परीक्षा की तिथि अंकित है। बीआरए बिहार विवि में पीजी फर्स्ट सेमेस्टर के लिए गुरुवार को इसी तरह का एडमिट कार्ड जारी किया गया। एडमिट कार्ड में गड़बड़ियों की भरमार है। छात्र-छात्राओं को जब एडमिट कार्ड मिला तो वे चकरा गए। विभागाध्यक्ष व छात्र-छात्राएं इस एडमिट कार्ड को लेकर हलकान रहे। पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के लिए 9 जून से शिड्यूल जारी किया गया है। इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के किसी भी छात्र-छात्रा के एडमिट कार्ड पर परीक्षा केन्द्र और परीक्षा तिथि अंकित नहीं है। विभागाध्यक्ष ने कहा कि एडमिट कार्ड देने के लिए दो दिन का समय दिया गया है। ऐसे में हमने एडमिट कार्ड का वितरण कर दिया है, मगर ये छात्र परीक्षा कहां जाकर देंगे, यह जानकारी ही नहीं है। ...