शामली, अगस्त 18 -- श्रीराम सेवा समिति शामली द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिन वृंदावन धाम से पधारे आचार्य मृदुलकांत शास्त्री ने नंद बाबा के महल में आयोजित उत्सव और भगवान की बाल लीलाओं का मनोहारी वर्णन किया। जिसे सुनकर समस्त भक्त जन आनंद से भाव विभोर होकर मंत्र मुग्ध हो गए। रविवार को शहर के माजरा रोड स्थित एक बारातघर में आचार्य ने कहा की नंद बाबा के घर में साक्षात आनंद का ही प्रकट हुआ है जिसका मन नंद बाबा जैसा बड़ा होगा उसी के घर में आनंद हो सकता है। इसलिए धर्म सेवा राष्ट्र सेवा और समाज सेवा के लिए अपना मन हमेशा बड़ा रखें। जितना हो सके सभी का भला करने का प्रयास करें और गौ माता की निरंतर सेवा करें तो भगवान श्री कृष्ण की कृपा और घर में प्रतिदिन आनंद ही आनंद होगा। बताया कि कंस ने पूतना आदि अनगिनत राक्षस भेजे, लेकिन भगवान ने हंसते-हंसत...